Advertisement

हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन


बांग्लादेश में हिन्दूओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिन्दू समाज ने उपखण्ड अधिकारी को दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

सज्जनगढ़, अरुण जोशी। कस्बे में हिन्दू समाज ने मुख्य बाजार से पंचायत समिति तक रैली निकालकर उपखण्ड अधिकारीया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेष में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर उन्हें हटाकर जिहादी तत्वों ने अन्तरिम सरकार बनाकर वहां रह रहे हिन्दू समाज और अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार किया जा रहा है। साथ ही इस्काॅन मन्दिर के पुजारी श्यामदास प्रभु को गलत तरीके से गिरफ्तार कर उन्हें प्रताडित किया जा रहा है। उन्हें कानूनी मदद के लिए सरका कोई वकील भी उपलब्ध नहीं करवा रही है जो वकील उनकी कानूनी मदद कर रहे थे उन्हें जिहादी तत्वों ने मार दिया। बांग्लादेष में हिन्दूओ और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार और विष्व समुदाय को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित करें। पूरी दुनिया में आज भारत और हिन्दू समाज को इज्जत मिल रही है एवं भारतीय संस्कृति को दुनिया आज अपना रही है। वही पडौसी देष बांग्लादेष एवं पाकिस्तान में हिन्दूओं के मूलभुत अधिकारों का हनन हो रहा है, उनका जबरन धर्मान्तरण, हिन्दू बालिकाओं का शोषण हो रहा है। इसके खिलाफ भारत सरकार को सख्त कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया। इस मौके पर कस्बे के समस्त हिन्दु संगठन एवं हिन्दु समाजजन उपस्थित रहे।