Advertisement

मुजरास टोल प्लाजा पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


भीलवाड़ा।मानव सेवार्थ को लेकर भीलवाड़ा राजसमंद नेशनल हाइवे 758 पर स्थित मुजरास टोल प्लाजा पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालको के साथ आसपास के रहने वाले लोगों की निःशुल्क जांच करके दवाएं भी वितरित की गई। इसके साथ ही वाहन चालकों के नेत्रों की जांच करके उन्हे चश्मे भी प्रदान किए गए। टोलकर्मियों ने बताया कि भीलवाड़ा राजसमंद नेशनल हाइवे पर स्थित मुजरास टोल प्लाजा हर साल मानव सेवार्थ के कार्य करते है और आज इसके तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। जिसमें वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिसमें बीपी, शुगर, ईसीजी और नेत्रों की जांच की जा रही है। इसके साथ टोलकर्मियों के स्वास्थ्य की भी यहां जांच की जा रही है। यहां पर चिकित्सक परामर्श के साथ ही दवाएं भी प्रदान की जा रही है। टोलकर्मियों ने यह भी बताया कि टोल कम्पनी लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य करती रहती है। जिसमें स्कूली बच्चों को रोड़ सेफ्टी की जानकारी देना और वाहन चालको के लिए शिविर लगाने जैसे कार्य करते है। वहीं शिविर लाभार्थियों ने बताया कि हम यहां टोल प्लाजा के पास ही रहते है। यहां कैंप लगने की सूचना पर आए है और अपनी जांच करवा रहे है। हमने यहां बीपी, शुगर और आंखों की जांच करवाई है। यहां कैंप लगने से हम अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।


error: Content is protected !!