Advertisement

सर्वसम्मति से कीर्तिश चौबीसा, को बुथ अध्यक्ष नियुक्त


बांसवाड़ा|भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित संगठन पर्व के अंतर्गत आज बूथ संख्या 73 के अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सर्वसम्मति से कीर्तिश चौबीसा को बुथ अध्यक्ष नियुक्त किया। बूथ चुनाव संयोजक सोनिया वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर नवनियुक्त बूथ अध्यक्ष ओर बूथ समिति का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भीमसिंह दोषी,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज मलोत,पार्षद युगल उपाध्याय,अंशु मेहता, राहुल शर्मा,विकास वसिटा,हर्षित सोनी, पलाश कंसारा,प्रशांत गुप्ता,भरत जोशी,वर्षा मालोत,नागेंद्र शाह,यश चौबीसा,जेमिनी दोषी , जितेंद्र वैष्णव आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!