लालसोट 7 दिसम्बर। राहुवास तहसील के डूंगरपुर स्थित विधायक निवास पर शनिवार को प्रातः काल जनसुनवाई के दौरान लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर के निवास पर भारी संख्या में फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने डीडवाना ग्राम पंचायत को लालसोट नगर परिषद में जोड़ने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया प्रभारी मोतीलाल शाहजहांनपुरा ने बताया कि शनिवार को डीडवाना से सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक निवास पहुंचकर ग्राम पंचायत को लालसोट नगर परिषद में जोड़ने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में डीडवाना ग्राम पंचायत की आबादी 21000 हजार है और यहां पर कुल मतदाता लगभग 10000 हजार है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने डीडवाना को विकास कार्यों से दूर रखा जिससे ग्राम पंचायत डीडवाना का चहुंमुखी विकास रूक गया। वर्तमान समय की मांग को देखते हुए यहां की आबादी और मतदाताओं की संख्या को देखते हुए डीडवाना ग्राम पंचायत को लालसोट नगरपरिषद में जोड़ने की अनुशंसा करें व डीडवाना को भविष्य में डीडवाना-लालसोट नगर परिषद के नाम से जाना जाये।
ज्ञापन के दौरान रामकरण चौपड़ा भगवान सहाय बोहरा बनवारी सोनी बाबुलाल जांगिड़ प्रकाश माली रमेश माली कैलाश बागवाला गंगा सहाय महावर दौलत रैगर लल्लू रैगर बाबू महावर पवन हरिजन राहुल हरिजन कैलाश मेडिवाला गिर्राज माली लाला गंगापुर ब्रजमोहन पाटिवाला मुंशी पटेल राजु महला अप्पू पंडा रामप्रसाद माली रुपनारायण महावर बाबुलाल चौपड़ा कमलेश सैनी दीपक मिश्रा मुरारी पाटिवाल धर्मेन्द्र जैन विष्णु कुईवाला हनुमान शर्मा अशोक जालवाला लालचंद जालवाला किशन महावर कमलेश फूलवारिया विनोद पाटिवाला रामबिलास मेडिवाला सुरेन्द्र हरसोरा बल्या माली 22 मील बनवारी नलीवाला जितेंद्र मुकेश चक्रधारी नन्द किशोर डाबा ओमप्रकाश सैनी डाबा कमलेश कुमार सैनी डाबा जगदीश डूंगरी प्रकाश पटेल शंकर प्रजापति महेंद्र गुप्ता सीताराम माली सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संगठन एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।