Advertisement

अग्रवाल विवाह योग्य युवक- युवतियों का परिचय कार्यक्रम


गंगापुर सिटी| अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ गंगापुर सिटी के में अग्र संचार नेट, राजस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष सोहन लाल गुप्ता और लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने दीप प्रजवल्लित कर विवाह योग्य युवक- युवतियों के परिचय कार्यक्रम को शुरू किया। प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि परिचय कार्यक्रम प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ रविवार को अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड, गंगापुर सिटी में नि: शुल्क आयोजित किया जाता है। अग्र बंधुओं की डिमांड पर तिगड्ड़ा के प्रोग्राम मैं बोली, मलारना डूंगर, चौड, गंगापुर सिटी और खंडार से विवाह योग्य भाई- बहिन आए तथा सभी ने अपना -अपना परिचय दिया ।
परिचय कार्यक्रम में सपोटरा, टोडाभीम, करौली, हिंडौन, सवाई माधोपुर, बोली, अचनेरा,खण्डार,मलारना डूंगर, मलारना चौड, नादौती, हिण्डौन सिटी से विवाह योग्य यवक-युवतियों के बायोडाटा जिसमें इंजीनियर, अध्यापक एवं व्यवसायी, सरकारी बच्चों का बायोडाटा एकत्रित किया गया। अब तक किए गए परिचय कार्यक्रम में 15 जोडा जिनमें 6 जयपुर, 7 गंगापुर, एक करौली और एक हिंडौन के हो चुके हैं ।
इस अवसर पर तारा चन्द गोयल,सोहन लाल गुप्ता, शिवचरण बंसल,महेश गर्ग, विष्णु कुमार गर्ग,राजेश सिंघल, राम अवतार गोयल, राधेश्याम गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता अग्र बंधुओ ने भाग लिया ।


error: Content is protected !!