खोह थाना पुलिस ने 2 साईबर ठगों को किया गिरफ्तार


डीग 10 दिसंबर|आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में साईबर ठगों के विरुद्ध चलायें जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ अभियान को लेकर खोह थाना पुलिस ने 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से साईबर ठगी के 3 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन जप्त किये है।ए.एस.आई जय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कस्वा खोह से भयाडी जाने वाले रास्ते पर साईबर ठगी का काम कर रहे रहीश पुत्र उम्मर जाति मेव उम्र 20 साल निवासी भौडाकी थाना खोह,साबिर पुत्र नूरदीन जाति मेव उम्र 20 साल निवासी भयाडी थाना खोह को गिरफ्तार किया है।
तथा 3 मोबाइल फोन जब्त किये है।


यह भी पढ़ें :  "मदारेश्वर गौशाला "मै गौ भक्त भुवनेश पंड्या को बहनों द्वारा रक्षासूत्र बांधकर गौशाला मै 51 पौधे लगाए गए
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now