551 महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा, जगह जगह स्वागत
चौरु पंचायत ग्राम वासियों ने जगह-जगह भव्य कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
उनियारा/चौरू। ग्राम पंचायत चौरु में श्री शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गोपेश्वर महादेव के उपलक्ष में
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल कलश यात्रा का भव्य जुलूस का आयोजन किया गया है। होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया वहीं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम गुरुवार को किया जाएगा वहीं उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चौरु में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल कलश यात्रा का भव्य जुलूस का आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्टा महोत्सव ग्रामवासी चौरु द्वारा शोभायात्रा का भव्य जुलूस बुधवार को निकाला गया एवं ग्रामवासियों ने जानकारी में बताया कि भगवान महादेव की प्रतिमा की मंदिर की स्थापना को लेकर महादेव की शोभा यात्रा निकली गयी। गाजे बाजे के साथ ग्राम पंचायत चौरु के मुख्य मार्गों से होते हुए पहुंचाने के लिए भव्य जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चौरु बस स्टैंड पूर्व सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा के यहां से किया गया।जहां कलश का पूजन अर्चना कर वहीं घोड़ी पर ध्वज लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए गांव के चारों ओर जगह-जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।कलश यात्रा को पूरे नगर में धूमधाम से निकला गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी हाथों में ध्वज लेकर महादेव के नारे लगाते-लगाते शोभायात्रा को लेकर चौरु पंचायत व आस पास के कासमपुरा,सहीदाबाद,लसाडिया,चौरुअलीनगर,रहमाननगर,अन्य क्षेत्र के लोगों मे खास उत्साह देखनें को मिला आसपास ग्रामीण भी कलश यात्रा में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए बाल के बड़ के बालाजी शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। प्राण प्रतिष्ठा पर 551 महिलाओं ने संग निकाली कलश शोभायात्रा में महिलाओं नेअति उत्साह के साथ शोभायात्रा में भाग लिया।जहां से शोभायात्रा मालियों का मौहल्ला होते हुए भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा डीजे की धुन में निकाली गई। जिससे शोभायात्रा यात्रा में डीजे, बैंड, ढोल, नगाड़े, वग्गी साथ वहीं युवा डीजे पर बजर ही धुन महादेव जी की निकली सवारी पर थिरकते नजर आएं। शोभायात्रा मे भगवान शिव की झाकि सजाई गई। जहां से शोभायात्रा सड़क मार्ग होते हुए जहां भगवान की झांकी को बड के बालाजी मंदिर के पास खंगारों का मोहल्ला बगीची में सर्व समाज द्वारा शिव मंदिर का निर्माण किया गया जहां पर शिव की शोभायात्रा मंदिर परिसर में पहुंची पॉंडित द्वार समापन कर महा आरती उतारी गई। जिसमें समस्त ग्रामवासी आस पास के लोग भी मौजूद रहे।
उनियारा, टोंक, राजस्थान