महंगाई राहत कैंप में 1164 परिवार पंजीकृत
हलैना-प्रशासन की ओर से राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार 24 अप्रैल 2023 से नियमित चल रहे महंगाई राहत कैंप के तहत हलैना ग्राम पंचायत पर पंचायत समिति वैर अतिरिक्त विकास अधिकारी व कैंप प्रभारी रतन सिंह गुर्जर और हलैना ग्राम पंचायत के सरपंच दीपेश जाटव की देखरेख में महंगाई राहत कैंप जारी है और ये कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे। अब तक 1164 परिवार राजस्थान सरकार की लाभकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं जिन्हें और गैस सिलेंडर 500 में मिलेगा और 10 लाख के स्थान पर 25 लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। साथ ही अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा जो परिवार इन योजनाओं का पंजीयन करा लेंगे । उन्हें राज्य सरकार द्वारा महंगाई के समय में से राहत मिले। पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी लोकेंद्र कसाना
, पुष्पेंद्र सिंह हेमराज बैरवा हेमंत कुमार अमित कुमार भंवर सिंह आदि का विशेष सहयोग चल रहा है जो गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को उक्त योजनाओं का लाभ भाषा प्रचार प्रसार कर रहे हैं और कैंप स्थल पर भी सभी लोगों की मदद कर रहे हैं।