सवाई माधोपुर।पंकज शर्मा। धर्मपुरी गांव के लोगों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया, गांववासियों ने बताया कि दौलतपुरा से झरेल के बालाजी तक की रोड का कार्य प्रगति पर है। इस रोड को डबल किया जा रहा है। जिससे की रोड के दोनों तरफ किसानो की जमीन जा रही है व वर्तमान में काम चालू होने से अमरुद,टमाटर,मिर्ची,सरसो की फसले खराब हो रही है।जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने से पूर्व समस्त ग्रामवासी तहसीलदार को ज्ञापन दे चुके है लेकिन फिर भी मुआवजे का आश्वासन नहीं मिला। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए किसानों ने कहां कि रोड डबल हो रही है,नवीन बन रही है इससे हम सभी को खुशी है व क्षेत्रीय विधायक जितेन्द्र जी गोठवाल का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं लेकिन मुआवजा देकर रोड का कार्य चालू करे ताकि हमे भी राहत मिले। इस मौके पर पाली सरपंच राजेश मीणा,देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर, मुकेश मीणा,जगदीश मीणा, रामपाल मीणा,चिरंजी बैरवा,सुरेश महावर, हरिप्रसाद ,छोटू सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।