Advertisement

विद्यालय प्रांगण में की रसोई के लिए सब्जियां तैयार

विद्यालय प्रांगण में की रसोई के लिए सब्जियां तैयार

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जटावती में बालक बालिकाओं और अध्यापकों की मेहनत और भामाशाहों के सहयोग से किचन गार्डन तैयार किया गया है। प्रधानाचार्य रमेश चंद मीना ने बताया की विधालय परिसर में कुछ स्थान खाली पड़ा हुआ था। एक दिन विधालय में पुर्व हथडोली सरपंच भैरूलाल मीना निरक्षण के तौर पर विधालय पधारै और निरक्षण कै दौरान ही खाली पड़े हुए स्थान पर किचन गार्डन तैयार करनै का सुझाव‌ हमारे सामने रखा। हमने सुझाव को स्वीकार कर बालक बालिकाओं और अध्यापकों की मदद से लगभग पचास गुणा सौ फिट में किचन गार्डन तैयार किया है जिसमें पालक, गाजर, मैथी , मुली, आलू, अदरक, चुकंदर, लहसून, प्याज, मिर्ची, बेगन आदि सब्जियों को बिलकुल आर्गेनिक तरिकै से तैयार किया है। किचन गार्डन के चारों ओर सुरक्षा के लिए जालबंदी कि गयी है। किचन गार्डन में पानी सप्लाई पुर्व हथडोली सरपंच और विधालय के स्थाई भामाशाह भैरूलाल मीना द्वारा अपने निजीफंड से करवायें गये बोर में मोटर डालकर की जा रही है जो समय समय पर विधालय के बालक बालिकाओं और अध्यापकों द्वारा की जाती है। विधालय में किचन गार्डन तैयार होने से बालक बालिकाओं को शुद्ध और ताजा सब्जियां मिड डे मील खाने में मिल रहीं हैं।