Advertisement

ABVP: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू की नेकी की दीवार

ABVP: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू की नेकी की दीवार

ABVP: गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगापुर सिटी जिले के द्वारा नेकी की दीवार एवं मानवता की दीवार। हमसे तुम तक के उद्देश्य को लेकर स्टूडेंट फॉर सेवा के द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया। एसएफएस संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि लोगों से जुड़ने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस नई पहल की शुरुआत गंगापुर सिटी में एबीवीपी बैनर तले की गई है। इसी के साथ में एबीवीपी जिला संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव सैनी के राजकीय कार्य में व्यस्त रहने के कारण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज दीक्षित के द्वारा शुभ कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसमें गंगापुर सिटी राजकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्य बी. एल . मेंनवत, डॉ राकेश मीणा, डॉ कुलदीप मीणा, डॉक्टर फरीदा बानो, स्माइल, सचिन कुमार गर्ग, राहुल शर्मा, भाग संयोजक सतेंद्र शर्मा, एबीवीपी नगर सह मंत्री देव त्रिवेदी, अभिषेक पोसवाल, कॉलेज इकाई सचिव रिमझिम बर्मा, कॉलेज इकाई सह सचिव वर्षा वर्मा, रीना, खुशी, कोमल, शिवानी, भुवनेश्वरी, काजल, साक्षी आदि छात्र-छात्रा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।