लियो कॉलेज में 22 दिसंबर को आयोजित विप्र महिला महाकुंभ एवं खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु समितियों का गठन


बांसवाड़ा, अरुण जोशी। महिला प्रकोष्ठ विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा डा.कीर्ति आचार्य के मुख्य आतिथ्य ओर कृष्ण गृहस्थी के विशिष्ट आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महाकुंभ संयोजिका दक्षा उपाध्याय ने की।
बैठक में लियो कॉलेज में 22 दिसंबर को आयोजित विप्र महिला महाकुंभ एवं खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु समितियों का गठन कर जिम्मेवारियों तय की गई। इस अवसर कार्यक्रम की सह संयोजक रेणुबाला भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए धन की आवश्यकता रहेगी जिसके लिए समाज को आगे आना पड़ेगा.
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अर्चना दवे ने कहा कि विप्र महिला महाकुंभ के आयोजन से सामाजिक एकता और सहयोग की भावना जाग्रत होगी। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पुष्पा व्यास,जिला महामंत्री बरखा जोशी,मिथिलेश कौशिक,राजश्री व्यास,सुनीता कौशिक,पिंकी जोशी,रश्मि जोशी,सपना व्याससहित अनेक विप्र महिलाएं उपस्थित थी।
संचालन बरखा जोशी ने किया एवं स्वागत ओर धन्यवाद प्रकट किया।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर ने बलरिया में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now