जयपुर में कांग्रेस का पैदल मार्च, पुलिस ने बेरिकेंडिंग कर कांग्रेसियों को रोका


जयपुर: राजधानी जयपुर में कांग्रेस का शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च किया जा रहा है। पुलिस ने बेरिकेंडिंग कर कांग्रेसियों को रोक दिया है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।

पैदल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, जूली समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी आज देश भर के सभी राज्यों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर, मणिपुर और अडानी मुद्दों पर दिए गए भाषण समेत कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में संकल्प पत्र भरवा कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now