Advertisement

भाजपा जिला महामंत्री दीनदयाल मथुरिया का निधन

भाजपा जिला महामंत्री दीनदयाल मथुरिया का निधन

प्रधानमंत्री की रैली में जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में हुए थे धायल

सवाई माधोपुर 23 दिसम्बर। जिले के भाजपाईयों में आज उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया की असामयिक मौत की खबर सामने आयी। मथुरिया की मौत से हर कोई स्तब्ध है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में 17 दिसम्बर को आयोजित रैली में शामिल होने के लिये अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों के साथ जयपुर जा रहे थे। इस दौरान कुस्तला के नजदीक उनकी स्कार्पियो कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में कार में सवार भाजपा के सात लोग घायल हो गये थे, जिन्हें सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सड़क दुर्घटना में भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया को गंभीर चोट आयी थी, जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया था। तब से ही उनका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था। लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और दिनों दिन उनकी तबियत बिगड़ती गई। 17 दिसम्बर से ही दीनदयाल मथुरिया जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे, और आखिरकार आज दीनदयाल मथुरिया जिंदगी की जंग हार गये और जयपुर एसएमएस में उन्होंने दम तोड़ दिया।
भाजपा जिला मंत्री मथुरिया कृषि मंत्री व जिले के विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के बेहद नजदीकी थे। दीनदयाल मथुरिया लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं, विशेषकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा से वे शुरू से ही जुड़े हुए हैं। दीनदयाल मथुरिया जिला भाजपा में भाजपा प्रवक्ता के पद पर भी रहे और वर्तमान में जिला मंत्री के पद पर थे।
दीनदयाल मथुरिया का अंतिम संस्कार मंगलवार को सवाई माधोपुर में पुराने शहर स्थित रामद्वारा मोक्षधाम पर होगा, उनके अंतिम संस्कार में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के शामिल होने की भी संभावना है, साथ ही मथुरिया के अंतिम संस्कार में भाजपा जिला के तमाम पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय लोग शामिल होंगे।


error: Content is protected !!