भीरपुर,प्रयागराज । कोरांव तहसील के अन्तर्गत लेडियारी धान मण्डी में धान की तौल दलालो के माध्यम से किया जा रहा है किसानों का कहना है कि किसानों का धान 1800 से 2000 रुपये तक लिया जा रहा है कही न कही आज भी किसान अपने धान को लेकर बेचने में परेशान है किसानों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है किसानों को न्याय तथा किसानो का हक दिलाने के लिए सगठन के पदाधिकारियों द्वारा जांच करने पर UPSS और PCF द्वारा संचालित DCF क्रय केन्द्र बनवाया गया जबकि कागज में लगभग 600 कुत्तल धान तौल प्रतिदिन दिखाया जा रहा है जवकि मौके पर क्रय केन्द्र बन्द पाया गया भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , प्रयागराज जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , संकल्प सिंह जिला महासचिव , जिला सचिव अनिल तिवारी . नागेन्दर सिंह मण्डल महामंत्री , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज मण्डल से ठाकुर कृष्णराज सिंह , जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह , रुबी बानो , आल्या बानों , रामसजीवन , राम ललन इत्यादि संगठन के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे देखना है किसानों का हक मिल पाता है या यू ही योगी सरकार बदनाम करने में हिल्ला हवाली चलता रहेगा ।
Prayagraj, Uttar Pradesh