प्रवीण सैनी ने अन्नपूर्णा रसोई और राजकीय पशु चिकित्सालय उनियारा का किया औचक निरीक्षण


निरीक्षण बना चर्चा का केंद्र एवं आमजन तहसीलदार की कर रहे है। सराहना

चौरु/उनियारा।अन्नपूर्णा रसोई और राजकीय पशु चिकित्सालय उनियारा का निरीक्षण किया तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने मंगलवार को अन्नपूर्णा रसोई उनियारा और राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरिक्षण किया,अन्नपूर्णा रसोई निरिक्षण के दौरान उपस्थित लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता और संचालन के बारे मे जानकारी ली गयी जिसमें लाभार्थियों ने अन्नपूर्णा रसोई मे ही नियमित भोजन करना और भोजन को संतोषजनक बताया और निरिक्षण के दौरान भोजन मेन्यू अनुसार नहीं होने पर संचालककर्ता को मेन्यू के अनुसार भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया।और परिसर मे नियमित साफ सफाई करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद राजकीय पशु चिकित्सालय उनियारा का निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के स्टाक,और वर्तमान मे पशुपालकों और पशुओं हेतु चल रहीं फ्लैगशिप योजनाओं और दी जा रहीं सुविधाओं के बारे मे पूछताछ की गयी। तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने बताया कि पशुपालकों को जागरूक करने और नियमित पर्यवेक्षण करने हेतु उपस्थिति स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now