Advertisement

उपभोक्ता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

उपभोक्ता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

सवाई माधोपुर 24 दिसम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता गुर्जर, द्वितीय स्थान पर नरेंद्र प्रजापत एवं तृतीय स्थान पर तनु जादौन रही। प्रतियोगिता के निर्णायक महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग से जुगल किशोर स्वामी, हिंदी विभाग से अन्जु शर्मा व रसायन शास्त्र विभाग से मनीषा शर्मा रही। इस अवसर पर उपभोक्ता क्लब की संयोजक डॉ प्रियंका सैनी एवं सदस्य परीक्षित हाडा व हंसराज गुर्जर उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!