गंगापुर सिटी, 25 दिसंबर| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन हिंदू रन राहुल गोयल के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
श्री गोयल ने ने वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए उन्हें अद्वितीय नेतृत्व और दूरदर्शी शासन का प्रतीक बताया। उन्होंने ‘सुशासन दिवस’ के महत्व और भारतीय राजनीति में वाजपेयी द्वारा स्थापित मूल्यों को रेखांकित किया। उन्होंने अटल जी के ईमानदारी, विकास-उन्मुख नीतियों और समावेशी शासन के सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
राहुल गोयल ने संबोधित करते हुए वाजपेयी की विरासत और उनकी प्रेरणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, उनके सुशासन, राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति उनके अटूट समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा।”
भारत वंदन की भूमि हैं अभिनंदन की भूमि हैं इसकी नदी नदी हमारे लिए गंगा इसका कंकर कंकर हमारे लिए शंकर हैं हम जीयेंगे तो इस देश के लिए मरेंगे तो इस देश के लिए मेरे मरने के उपरांत भी गंगा जल में प्रवाहित होने वाली अस्थियों को कोई कान लगाकर भी सुनेगा तो एक ही आवाज आएगी भारत माता की जय इस अवसर पर मंच के प्रदीप सोनी , राजेंद्र गुप्ता , रमेश टो डवाल , विजय गुप्ता ,संजय गौतम, पुनीत प्रकाशवाणी ,साजन सैनी , कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे