Advertisement

ईश्वर की रचना इतनी सुंदर वह कितना सुंदर होगा, बंधन और मोक्ष का सार बताया

ईश्वर की रचना इतनी सुंदर वह कितना सुंदर होगा, बंधन और मोक्ष का सार बताया

गंगापुर सिटी | विजय पैलेस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस में आचार्य पूज्य पंडित गोविंद भैया वृंदावन वालो द्वारा सती चरित्र कपिल नारायण का जन्म ध्रुव चरित्र नरसिंह अवतार आदि प्रसंगों पर कथा वाचन करते हुए कहा कि माता देवकी ने भगवान कपिल नारायण से बंधन और मोक्ष का कारण क्या है भगवान ने कहा कि मन संसार में लगता है तो बंधन और मन परमात्मा में लगता है तो मोक्ष को प्राप्ति हो जाती है मन ही वह मणी है जो परमात्मा का दर्शन करा सकती है उसके लिए संत बनना पड़ता है संत कोई भी हो सकता है जरूरी नहीं की संत का मतलब घर संसार छोड़कर बैरागी बन जाए मन को वश में करने के लिए संत बनना पड़ता है संत की पहचान सरलता और सुगमता है आचार्य द्वारा अष्ट सिद्धि और नव निधि के बारे में बखान करते हुए कहा कि भगवान का सच्चा भक्त सिद्धि के चक्कर में नहीं पड़ कर भजन में मन लगता है माता जानकी ने हनुमान जी महाराज को अष्ट सिद्धि नव निधि का वरदान दिया इससे माता को लगा कि हनुमान जी खुश हो जाएंगे अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता अस वर दीन जानकी माता, लेकिन हनुमान जी को खुश ना होते देखकर माता सीता बोली कि आपको वरदान दिया लेकिन आप खुश नहीं हुए तब हनुमान जी बोले माता आप सब जानती है कि मेरी खुशी किसमे है तब सीता माता ने कहा कि राम रसायन तुम्हारे पासा सदा रहो रघुवर के दासा तब हनुमान जी खुशी से उछल पड़े आचार्य ने कहा कि एक सच्चे भक्त को सिद्धि में न पड़कर परमात्मा से लगन लगानी चाहिए संसार में सुख नहीं मनुष्य दुख का प्रतिकार को ही सुख मान लेता हैं जिसने अपनी युवावस्था में भजन नहीं किया वह वृद्ध अवस्था में भी भजन क्या कर पाएगा भक्त प्रहलाद इसका उदाहरण है भक्त प्रहलाद ने बचपन से ही परमात्मा में मन लगाया और परमात्मा ने हर अवस्था में भक्त प्रहलाद की रक्षा की आचार्य द्वारा ध्रुव चरित्र कथा का वर्णन किया भजनों के माध्यम से श्रोताओं को वृतांत समझाया श्रीमद् भागवत कथा समापन पर भजनों के माध्यम से श्रोता मंत्र मुग्ध होकर जमकर झूमे इस मौके पर श्री राम कथा सेवा समिति, एवं बाबा श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा आचार्य गोविंद भैया जी का स्वागत व सम्मान किया गया श्रीमद् भागवत कथा आयोजन कर्ता मोतीलाल गोयल पिलोदा वालों द्वारा श्री राम कथा कमेटी बाबा श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर समुद्र मंथन वामन अवतार राम जन्म व कृष्ण जन्म कथा होगी


error: Content is protected !!