गंगापुर सिटी| अग्रवाल कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर में छठे दिन विचार गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अरविन्द गोयल पत्रकार ने बताया कि विचार गोष्ठी तथा निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक “वर्तमान में मोबाइल फोन तथा सोशल मीडिया के सामाजिक लाभ तथा हानियां” था। विचार गोष्ठी में प्राचार्य डॉ बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि शोसल मीडिया वर्तमान समय की महत् आवश्यकता है लेकिन जागरूक तरीके से इसका उपयोग करें।तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार जांगिड़ ने भी शोसल मीडिया की अच्छाई तथा बुराई के बारे में स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया। विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं मीनाक्षी,कोमल, दिशा,गौरी, कशिश, शिवानी तथा साक्षी आदि ने विचार व्यक्त किए।