स्वर्गीय कांटिया का योगदान अमूल्य धरोहर : विधायक डॉक्टर बेरवा
शाहपुरा। राज्य प्रजामंडल आंदोलन के संस्थापक सदस्य तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शाहपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मी दत्त कांटिया के गृह क्षेत्र के मार्ग का नामकरण एवं मार्ग पट्टिका का अनावरण कार्यक्रम नगर परिषद के सौजन्य से बुधवार दोपहर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर लालाराम बेरवा थे। जबकि अध्यक्षता कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रघुनंदन सोनी नगर परिषद सभापति,शाहपुरा राज परिवार के जय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य रहे। अतिथियों द्वारा स्वर्गीय कांटिया के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित करके पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विधायक डॉ लालाराम बेरवा, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने मार्ग पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने स्वर्गीय कांटिया के स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान की जानकारी दी। विधायक डॉक्टर बैरवा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कांटिया का योगदान अतुलनीय है ऐसे व्यक्तियों के त्याग और तपस्या की बदौलत आज हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी उनकी स्मृति को संरक्षित करने के के लिए पूर्ण कृत संकल्पित है। स्वर्गीय कांटिया के परिवार से उनकी पुत्रवधू वरिष्ठ शिक्षा विद सुशीला कांटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। अवसर पर स्वर्गीय कांटिया के परिवारजन भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद विष्णु दत्त शर्मा, सावर,आर्य समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा,अणुव्रत संस्थान के गोपाल पंचोली, शिक्षक संघ के देवीलाल बेरवा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक भारद्वाज, दिलीप गुर्जर,एडवोकेट कैलाश धाकड़, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, भाजपा वरिष्ठ नेता तारा चास्टा, शिक्षा विद अशोक चास्टा,पूर्व सरपंच अविनाश जीनगर,पूर्व बैंक प्रबंधक अखिल व्यास,वरिष्ठ नागरिक संस्था के देवेंद्र सिंह बुलिया, कृपा शंकर गुजराती, शिक्षा अधिकारी विजय सिंह नरूका, पूर्व पार्षद सत्यनारायण तोलंबिया, नरेश व्यास,पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, हमिद खान कायमखानी, डॉ ईशाक खान, वरिष्ठ नेता बाला राम खारोल,भाजपा नगर महामंत्री महावीर सैनी, वरिष्ठ शिक्षा विद बालकृष्ण बीरा, गणगौर उत्सव आयोजन समिति के संपत पटवा, यंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राम प्रसाद कुम्हार,सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप जीनगर,पंकज त्रिपाठी,पवन सुखवाल मौजूद रहे।