बांसवाड़ा| ग्राम पंचायत सियापुर के खेल मैदान में बिरसा मुंडा क्रिकेट कप सीजन-01 का शुभारंभ हुआ। खेल स्पर्धा शुभारंभ के मुख्य अतिथि बांसवाड़ा विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे हेमंत राणा, विशिष्ट अतिथि प्रदीप निनामा सरपंच नवाखेड़ा, सियापुर सरपंच विठ्ठल डामोर ने किया। मुख्य अतिथि राणा ने टॉस करते हुए खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौंसला अफज़ाई करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने, युवाओं को खेल में रुचि रखते हुए अच्छा खेलने का संदेश दिया। उद्घाटन मैच के पाडला और लिमथान के बीच खेला गया जिसमें लिमथान टीम विजेता रही, अन्य मैच में कांकरा, पिण्डारमा, भापोर विजेता रही। इस दौरान आयोजक कमेटी के अरविंद चरपोटा, विनोद, परमेश, अंतिम, जयंतीलाल, विशाल, अजय सहित कई युवा एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। यह जानकारी बीएपी जिला प्रवक्ता राहुल भूरिया ने दी।