विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 21 जून। आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान किए जाने वाले कार्यो के सम्पादन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनको आवंटित किए गए कार्यो के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी किए गए निर्देशों एवं परिपत्रों का अध्ययन कर उनकी पालना के सम्बन्ध में अपनी कार्ययोजना तैयार करें तथा सभी नोडल अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। विधानसभा आम चुनाव के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदान दलों की रवानगी तथा सामग्री का संग्रहण आदि को अधिक सुगम बनाने के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया ताकि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडे़।
आगामी विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, प्रशिक्षु अधिकारी सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, एसडीएम उपेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक रूबी अंसार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वीसी के माध्यम से ली उपखण्ड अधिकारियों की बैठक:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के विडियों कॉन्फ्रेंस हॉल में वीसी के माध्यम से चुनाव की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों को प्रथम बार वोट देने वाले नए वोटर्स को जागरूक कर रजिस्ट्रेशन करने, स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने और डोर टू डोर सर्वे करने संबंधित निर्देश प्रदान किए।
वीसी में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी, सभी एसडीएम सहित चुनाव संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।