Advertisement

26 छात्र छात्राओं को जर्सीया वितरित

26 छात्र छात्राओं को जर्सीया वितरित

आज दिनांक 24.12.24 को सेवानिवृत्त अध्यापक श्री शंकर लाल मीणा द्वारा रा.उ.प्राथमिक विद्यालय कुआगाँव में जरूरत मंद 26 बालक – बालिकाओं को जर्सीयां वितरित की गई।प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार गुर्जर ने बताया कि शकर लाल मीना इसी विद्यालय से लगभग 6माह पहले रिटायरमेंट हुए थे। जिन्होंने जरूरतमंद 26 छात्र छात्राओं को जर्सियां वितरित की गई। शंकर लाल मीना मूलतः बंदेडिया ग्राम चौथ के बरवाड़ा के निवासी है


error: Content is protected !!