पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को किया गया याद
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत जूही के आदर्श पंछी बिहार अमृत सरोवर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई गई l ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मिश्र ने खुद अगुआई करते हुए साफ सफाई की और मौजूद सभी लोगों ने साफ सफाई की और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के बारे में चर्चा हुई l प्रधान ने लोगो को जागरूक किया कि प्रतिदिन साफ सफाई करने पर जोर दिया तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी किसान नेता पूर्व प्रधान रमाशंकर मिश्र , समाजसेवी जगदीश तिवारी, रामकैलाश मिश्र, हेमराज सिंह,राजेश सिंह, अभयराज, अरुण मिश्र, राधेश्याम सिंह,गुलाब सिंह ,रोजगार सेवक कमलेश कुमार सिंह, पंचायत सहायक शैलेश जायसवाल, राजमिस्त्री दिवाकर, संतलाल , रमेश उर्फ रावण आदि लोग मौजूद रहकर और कार्यक्रम को सफल बनाया।