अलीगढ़ में जनसुनवाई, बोलें आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी-विधायक राजेंद्र गुर्जर


अलीगढ़| पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। विधायक गुर्जर ने जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं एंव प्राप्त प्रकरणों का मौके पर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि आमजन की शिकायतों को अधिकारी,कर्मचारी गंभीरता पूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं का समय पर निस्तारण करें। ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करवाने में कोताही बरतने व सुनवाई नहीं करने की शिकायतो को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर प्राप्त प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई कर समाधान करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पीएम आवास की किस्त,मृत्यु प्रमाण पत्र,पेंशन सहित कई प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों बुलाकर मौके पर ही निस्तारण करवाया जिस पर ग्रामीणों ने विधायक राजेंद्र गुर्जर का आभार जताते हुए प्रसंशा की। विधायक ने केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का अंतिम छोर तक पहुंचाकर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने को कहा। शिविर में रूपपुरा पंचायत के विजयपुरा गाँव व देवपुरा कला से खातोला तक ग्रेवल सड़क बनवाने, खरीफ फसल खराबा 2022 का मुआवजा दिलवाने,डामरीकरण सड़क बनानें, बिसलपुर पेयजल लाईन से जोडने, पलाई ग्राम पंचायत रात्रि चौकीदार का बकाया वेतन दिलवाने सहित शिक्षा,चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की सड़क,पानी,बिजली,पेंशन,मोक्षधाम,स्कूल खेल मैदान,आम रास्तों आदि से अतिक्रमण हटवाने,पीएम आवास में नए नाम जोड़ने व बकाया किस्त जारी करवाने सहित कुल 74 परिवाद प्राप्त हुए। इससे पूर्व शिविर के आरंभ में अटल बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। शिविर में प्रशिक्षु एसडीएम शीला मीणा, तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी, विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल,अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकर सिंह, सहायक विकास अधिकारी मदनलाल व नरेंद्र जांगिड़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now