ग्राम पंचायत चौरु मैं सरसों फसल में मधुमक्खी पालन पर कृषि प्रशिक्षण का किया आयोजन


अलीगढ़ कृषि अधिकारी बलराम मीणा ने ग्राम पंचायत चौरु के ग्रामीणों को जानकारी दी

चौरु। अशोक कुमार सैनी। उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चौरु गांव में शुक्रवार को नेशनल मिशन और एडिबल ऑयल योजना अंतर्गत फार्म्स फील्ड स्कूल पद्धति के माध्यम से सरसों फसल में मधुमक्खी पालन पर कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि मधुमक्खी का सरसों फसल के साथ करने पर सरसों फसल उत्पादन में 15 से 20% वृद्धि होती है साथ ही बताया कि मधुमक्खी पालन करने से अन्य फसलों में भी उत्पादन में वृद्धि होती है मधुमक्खी की तीन प्रजातियों एपिस डोरसेटा, एपिस इंडिका , एपिस फ्लोरी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है मधुमक्खी पालन में शहद उत्पादन की विधि के बारे में विस्तार से पूर्वक जानकारी दी गई जिसमें मधुमक्खी का बॉक्स कैसे तैयार करें वह मधुमक्खी का छाता कैसे तैयार करें एवं छात्ते से शहद संग्रहण करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी वह शहद से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मधुमक्खी पालन आमदनी बढ़ाने का अच्छा साधन है प्रशिक्षण में 30 किसानों ने भाग लिया साथ में सहायक कृषि अधिकारी अलीगढ़ बलराम मीणा ,कृषि पर्यवेक्षक अलीगढ़ लड्डू लाल मीणा ,सेवानिवृत्ति सहायक कृषि अधिकारी ओमप्रकाश खींची ने प्रशिक्षण दिया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now