राजस्थान राज्य अधिकृत विक्रेतासंघ की जिला कार्यकारिणी हुई गठित


डीग 27 दिसंबर| शुक्रवार को शहर के मेला मैदान स्थित एक निजि मैरिज होम में राजस्थान राज्य अधिकृत विक्रेता संघ डीग द्वारा जिला कार्यकारिणी विस्तार एवं सम्मान समारोह जिला रसद अधिकारी रामचंद्र शेरावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

इस दौरान कामां,पहाड़ी,सीकरी,नगर,जुरहरा,कुम्हेर से आये डीलरों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
तथा कार्यकारिणी गठित की गई।
इस अवसर पर नरेंद्र सिनसिनी,योगेश गुप्ता,रामजीत गुर्जर,मोहन लाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में डीलर मौजूद थे।