डॉ. चतुर्वेदी एवं डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी मैसूर में हुए सम्मानित
सवाई माधोपुर 21 जून। भारत की विश्वविख्यात साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के कर्नाटक के ऐतिहासिक नगर मैसूर के रॉयल इन सभागार में आयोजित हुए 18वें राष्ट्रीय अधिवेशन मैसूर महोत्सव में सुविख्यात साहित्यकार एवं समाज सेवी डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को जनसेवा शिखर सम्मान तथा समाजसेवी डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी को समाज सेवा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
इस तीन दिवसीय अठारहवें राष्ट्रीय अधिवेशन मैसूर महोत्सव का उद्घाटन कन्नड़ भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और पटकथा लेखक पद्मभूषण संतेशिवरा लिंगन्नैया भैरप्पा ने किया। पृथ्वी संरक्षण और पर्यावरण के ज्वलंत संदर्भ को समर्पित इस साहित्य महोत्सव की अध्यक्षता विश्व विख्यात चिंतक एवं कवि प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव ने की। इस अवसर पर संस्था की बहुराष्ट्रीय पत्रिका प्रज्ञान विश्वम के लोकार्पण के अतिरिक्त अन्य रचनाकारों की प्रकाशित पुस्तकों का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी – एक बहुआयामी व्यक्तित्व का विमोचन भी किया गया।