Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में ‘कफ्यू’ जैसे हालात, दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा, कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े


सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला निरस्त करने के विरोध में आज पहले चरण में सीकर बंद का ऐलान किया है। इसके बाद दूसरे चरण में उपखंड कार्यालय पर 7 जनवरी को प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सीकर बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, बाजार बंद; नीमकाथाना में भी प्रदर्शन

सीकर।राजस्थान के सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त करने के विरोध में शनिवार को सीकर का बाजार बंद है। सुबह 10 बजे से प्रदर्शन की शुरुआत हो गई थी। इसे लेकर सुबह जाट बाजार और कल्याण सर्किल पर शामिल हुए थे। वहीं नीमकाथाना जिला समाप्त करने के विरोध में युवक ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। धोद, खूड़ और लोसल पूरी तरह से बंद रहा। बंद के दौरान कई जगहों पर दुकानदारों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इसी बीच शहर के नवलगढ़ रोड पर बंद समर्थकों ने प्रतिष्ठान बंद करवाने को लेकर दुकानदार से हाथापाई भी की। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया गया।
सीकर में बंद के दौरान जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बंद को समर्थन देने और नीम का थाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। जिसके चलते सीकर में दिन में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए। जो भी इस बंद का विरोध कर रहा था उसे समर्थकों के गुस्से का भी सामना करनाष जिसकी बानगी शहर के दुकानदार ने जब बंद का विरोध किया तो उसके साथ वह हाथापाई पर उतर आए।
उल्लेखनीय है कि साकर शहर के इंडी गठबंधन के बैनर तले बनी संघर्ष समिति ने सीकर से संभाग का दर्जा खत्म होने के साथ नीमकाथाना जिला निरस्त होने के विरोध में बंद का आह्वान किया। उनका कहना है कि जब तक राज्य सरकार सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखे। जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा। सीकर बंद को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एतिहात के तौर पर पूरे सीकर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और पुलिस के अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार सुबह कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए। सीकर शहर, लोसल, खुड व धोद सहित जिले के कई कस्बों में दुकानें नहीं खुलीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती थी। इसकी वजह इंडी गठबंधन के बैनर तले बनी संघर्ष समिति है, जिसने सीकर से संभाग का दर्जा खत्म होने के साथ नीमकाथाना जिला निरस्त होने के विरोध में बंद का आह्वान किया।

सीकर

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
बंद समर्थकों का कहना है कि राज्य सरकार सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखे. जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा। सीकर बंद को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एतिहात के तौर पर पूरे सीकर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और पुलिस के अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को पूरी तरह से बंद से बाहर रखा गया है। रोडवेज बसों का संचालन पर भी रोक नहीं लगाई गई है।
6 जनवरी के बाद होगी बड़ी जनसभा
संघर्ष समिति के सदस्य अभिभाषक संघ सीकर के अध्यक्ष भागीरथ मल जाखड़, जिला कांग्रेस कमेठी की अध्यक्षा सुनिता गठाला तथा पूर्व विधायक व मॉर्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी के जिला सचिव पेमाराम तीनों ने मिलकर संयुक्त बयान जारी कर बताया कि सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला निरस्त करने के विरोध में आज पहले चरण में सीकर बंद का एलान किया है। इसके बाद दूसरे चरण में उपखंड कार्यालय पर 7 जनवरी को प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लिए गांव-गांव ढाणी ढाणी तक आम जन से संपर्क किया जाएगा। 6 जनवरी के बाद जिले में सीकर संभाग स्तर की बड़ी सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले के जनप्रतिनिधि और आमजन की सहभागिता रहेगी।