जिला गंगापुर सिटी का दर्जा बहाल करवाने हेतु जिला जन जागरण अभियान


गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। राज्य सरकार द्वारा विगत दिनों गंगापुर सिटी का जिले का दर्जा समाप्त कर दिया गया है जिसके विरोध में जिला बचाओ संघर्ष समिति जिला गंगापुर सिटी के तत्वाधान में आगामी 08 जनवरी 2025 को होने वाली विशाल आमसभा की तैयारियों को लेकर विधायक रामकेश मीना जिले के विभिन्न गांवों में जाकर आमजन से जनसम्पर्क कर जिले के प्रति जागरूक करेंगे और विशाल आमसभा के लिए आमंत्रित करेंगे।

विधायक रामकेश मीना 05 जनवरी 2025 को प्रातः 8.00 बजे से बिनेगा, डोब, छान, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, मीना बड़ौदा, किशोरपुर, पावटा, रायपुर, मैड़ी, फुलवाड़ा, खण्डीप, टोकसी, जाट बड़ौदा, खानपुर बड़ौदा एवं हिण्डौन फाटक के पास स्थित बैरवा बस्ती में जाकर जन जागरण अभियान के माध्यम से लोगों को जिला गंगापुर सिटी का दर्जा बहाल करवाने के लिए होने वाली आमसभा के लिए आमंत्रित करेंगे।

जिला गंगापुर सिटी का दर्जा बहाल करवाने हेतु जिला बचाओ संघर्ष समिति जिला गंगापुर सिटी के तत्वाधान में 8 जनवरी 2025 को होने वाली विशाल आमसभा व धरना प्रदर्शन के लिए कल दिनांक 5 जनवरी 2025 रविवार को श्री रामकेश मीना जी उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक गंगापुर सिटी का जन जागरण अभियान का कार्यक्रम निम्न प्रकार है।