विधायक अनीता जाटव ने कार्यक्रम में की शिरकत
सूरौठ। यहां आराध्य देव बूढंदे बाबा मंदिर परिसर में सोमवार को सर्व समाज के सहयोग से पौंष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौष मास की सप्तमी के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। कार्यक्रम में हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने भी शिरकत की तथा प्रसादी वितरण में सहयोग किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे बूढंदे बाबा मंदिर में भोग लगाकर किया गया। इसके पश्चात देर शाम तक प्रसादी वितरण का दौर चला। बताया गया कि मंदिर परिसर में चार भट्टियों पर प्रसादी तैयार की गई। प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में दोपहर बाद पहुंची क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव का कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्राम मीणा, डुम्मा पटेल, पूर्व उप सरपंच भय सिंह मीणा, बिल्ला मीणा, संपत कटकड़िया, रिंकू मीणा मंजर, जयसिंह मीणा, मोहन सतल्ला, महेश मीणा, मुंशी मीणा सहित सर्व समाज के लोगों ने सम्मान किया तथा विभिन्न जन समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कस्बे के लोगों ने विधायक जाटव से बूढंदे बाबा मंदिर में एमएलए कोटे से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाने एवं शौचालय बनवाने की मांग की। विधायक ने जल्द ही मागों को पूरा करवाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र मावई का भी साफा एवं माला पहनकर सम्मान किया गया।