राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर, 22 जून। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, (राजीविका) सवाई माधोपुर के जिला, ब्लॉक व कलस्टर स्टाफ की वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रगति व 2023-24 की राज्य स्तर द्वारा जारी रैंकिंग बिन्दू अनुसार प्रथम त्रैमासिक लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्ति की कलस्टर वार समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में आई.बी वर्टिकल अन्तर्गत समूह में परिवारों को जोड़ना, समूह बचत खाता खुलवाना, समूह को रिवॉल्विंग फण्ड, कम्युनिटी इंवेस्टमेन्ट फण्ड जारी करवाना, एफआई वर्टिकल में समूह को बैंक से ऋण करवाना व पैसों का वितरण, ऐन्टरप्राईजेज फाईनेन्स, समूह सदस्यों की बीसी बनाना एवं समूह, ग्राम संगठन व सीएलएफ के मासिक प्रतिवेदन समय पर एमआईएस पर अपडेट करवाना एवं लाईवलीहुड वर्टिकल में नये परिवारें को आजीविका गतिविधि से जोडना, उत्पादक समूह को बिजनेस लेन-देन करवाना, नॉन-फार्म के अन्तर्गत ऐन्टरप्राइज का गठन करना शामिल है। उक्त बिन्दुओ पर लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु एवं अध्यक्ष द्वारा बकाया लक्ष्यों को आगामी 15 दिवस में अर्जित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में प्रशिक्षु अधिकारी सहायक कलक्टर यथार्थ शेखर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुमार सहरिया, राजीविका से जिला परियोजना प्रबन्धक डॉ. सुमन, जिला प्रबन्धक मूलेन्द्र राजपाल जादौन, जिला प्रबन्धक मनोहर लाल बैरवा एवं सभी ब्लॉक व कलस्टर स्टाफ उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *