वीर शिरोमणि पराक्रमी महाराणा प्रताप सिंह की जयंती मनाई
कामां-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान के नेतृत्व में मनाई महाराणा प्रताप सिंह की जयंती महाराणा प्रताप सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर उन्होंने बताया महाराणा प्रताप भारत के महान शूरवीर सपूतों में एक थे वीरों के वीर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया जिनके शौर्य त्याग और बलिदान की गाथा आज भी देश में चारों ओर गूंजती हैं महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजपूत राज परिवार में हुआ था पिता उदय सिंह मेवाड़ वंश के शासक थे महाराणा प्रताप उनके बड़े बेटे थे शूरवीर महाराणा प्रताप ने मुगलों के अतिक्रमण के खिलाफ अनगिनत लड़ाइयां लड़ी थी अकबर को तो उन्होंने 15 78 और 15 79 युद्ध में तीन बार बुरी तरह हराया था कहां जाता है महाराणा प्रताप ने जंगल में घास की रोटी खाई थी और जमीन पर सोकर राते गुजारी थी लेकिन अकबर के सामने कभी हार नहीं मानी इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान राजपूत पूर्व विधायक शमशुल हसन अफजाल खान मंडल अध्यक्ष कैथवाडा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा युसूफ खान ग्रामीण आदिल खान सलीम अकबर शहीद गजेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
P.D. Sharma