महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक धरोहर एकता और आस्था का एक शक्तिशाली प्रतीक है : irctc संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर
जयपुर : हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक आयोजन महाकुंभ की यात्रा IRCTC द्वारा कराई जा रही है। यह यात्रा 18 फरवरी से उदयपुर से शुरू होगी, और 23 फरवरी को सम्पन्न होगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने यात्रा के बारे मे बताया कि यह यात्रा पहले 24 जनवरी को प्रस्तावित थी, परन्तु रेल्वे द्वारा परिचालन परिस्थितियों के चलते इसे अब 18 फरवरी को चलाने कि मंजूरी मिल गई है।
हर 12 साल में देश के चार पवित्र स्थान पर महाकुंभ आयोजित होता है। जहां श्रद्धालु आत्मिक शुद्धता और आध्यात्मिक कार्य क्लब के लिए एकत्रित होते हैं। प्रयागराज महाकुंभ गंगा यमुना और सरस्वती के पवित्र संघ पर लाखों श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करता है। संगम में डुबकी लगाने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक धरोहर एकता और आस्था का एक शक्तिशाली प्रतीक है। इसी उत्साह को देखते हुए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने तीर्थ यात्रा का एक नया प्लान जारी किया है। यह यात्रा यात्रियों के महाकुंभ को लेकर उत्साह को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह ट्रेन 18 फरवरी को उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा से होते हुए काशी विश्वनाथ -वाराणसी, प्रयागराज व अयोध्या जाएगी। इस यात्रा में यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे। व साथ ही गंगा आरती के दर्शन भी करवाये जायेंगे । योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पूर्व मे 24 जनवरी के लिए बिकिंग करवा ली रही और अब वे यदि 18 फरवरी कि नहीं जाना चाहते हैं तों उन्हें उनका पूरा रिफंड मिल जायेगा। आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्री इस महाकुंभ में हिस्सा ले पाएंगे और साथ ही ट्रेन में भोजन से लेकर तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
“ये यात्रा दो अलग- अलग श्रेणियां में होगी”
आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग श्रेणी तैयार की गई है। इसमें स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 28340 प्रति व्यक्ति किराया है। इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया ₹20375 रखा गया है, जिसमे यात्रा, आवास आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी. दोनों ही श्रेणियां में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
“यह रहेगा यात्रा का शेड्यूल”
यह यात्रा दिनांक 18 फरवरी 2025 से रवाना हो कर वाया उदयपुर, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा होते हुए 19 फरवरी को बनारस पहुंचेगी। यहां पर यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जायेंगे,रात्रि विश्राम बनारस में रहेगा। 20 फरवरी को नाश्ते के बाद बस के द्वारा यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिएमहाकुम्भ ग्राम मे टेंट मे आवास,भोजन की व्यवस्था रहेगी। भोजन के बाद यात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा व रात्रि विश्राम भी टेंट में रहेगा । 21 फरवरी को यात्रियों को वाया रोड वाराणसी के लिए भेजा जाएगा। यहां पर यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर व तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही रहेगा। 22 फरवरी को ट्रेन के द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा और राम जन्मभूमि व हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी और 23 फरवरी को वापस उदयपुर पहुंचेगी। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी booking करवा सकते हैं।
पैकेज की सम्पूर्ण जानकारी व्हाट्सप्प no. 9001094705, 8595930998, 8595930997 पर भी उपलब्ध है।
.
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.