मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 8 जनवरी।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी, 2025 को किया गया। इस सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन हेतु निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन किये जा सकते है। 8 जनवरी, 2025 से निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने, हटाने तथा संशोधन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हैल्पलाईन मोबाइल एप्प तथा वोटर्स सर्विस पोर्टल का उपयोग कर ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते है। पुनरीक्षण अवधि के दौरान मतदाता सूची में नव पंजीकृत सभी मतदाताओं को उनके पीवीसी मतदाता फोटो पहचानपत्र डाक विभाग की स्पीडपोस्ट सेवा के माध्यम से प्रेषित कराये जाऐगें।
उन्होनें बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान जिले में 12305 पुरूषों तथा 16566 महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये गये है। मृत्यु, स्थानान्तरण तथा दोहरी प्रविष्टियां होने के कारण मतदाता सूची से 2508 पुरूष तथा 2424 महिलाओं के नाम विलोपित किये गये है। पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ होने की तिथि 29 अक्टूबर,2024 को जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1026333 थी, जो अंतिम प्रकाशन के समय 1050272 हो गई है। जिसमें 556380 पुरूष, 493884 महिला तथा 8 ट्रांसजेन्डर मतदाता है।
बैठक में भंवर बलवीर सिंह जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, गिर्राज सिंह गूर्जर जिलाध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेेस, अशोक कुमार मीना जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी तथा रामगोपाल गुणसारिया जिला सचिव भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now