उपखंड अधिकारी ने किया अन्नपूर्णा रसोई औचक निरीक्षण


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आज दिनांक 08.01.2025 को उपखण्ड अधिकारी ऋषि राज कपिल द्वारा नगरपालिका कुशलगढ़ के रैन बसेरा स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण 89 व्यक्तियों द्वारा कूपन कटवा कर भोजन किया तथा उपखंड अधिकारी ने सबसे पहले कूपन कटवाया उसके बाद में भोजन थाली प्राप्त कर भोजन किया तथा निरीक्षण के दौरान धरोहर सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई की संचालिका लीना ठाकुर से श्री अन्नपूर्णा रसोई के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करी तथा भोजन की गुणवत्ता को और अच्छी करने के निर्देश दिए ताकि राज्यसरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से सभी अच्छा भोजन मिल सके। निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाए गया तथा सभी खाद्यान्न भी सही पाया गया।