जैन प्रिमीयर लीग बडोदिया में डायनामिक,सुपरकींग,योद्धा व वारीयर पहुंची सेमीफाईनल


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। कस्बें के राउमावि खेल मैदान में जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित रात्रिकालीन जैन प्रिमीयर लिग के पांचवे दिन का पहला मैच र्स्पाटन और वारीयर के बीच खेला गया । आयोजक संदीप जैन ने बताया कि वारीयर टीम ने टॉस जीतकर गेदबाजी का फैसला लिया जिसमें बल्ले बाजी करते हुए र्स्पााटन टीम ने 135 रन बनाएं । र्स्पाटन टीम की और से कल्पेश जैन ने 55 रन,विराग जैन 34 की भागीदारी से टीम का स्कोर 135 रन तक पहुंचा । जवाब में बल्लेेबाजी करने उतरी वारीयर टीम पांच विकीट 4 ऑवर में ही गिर गए । जिसके बाद तीर्थ जैन ने सुझ बुझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदो में 84 रन एवं उत्‍तम जैन 24 रन की पारी खेली एवं मैच के दो ऑवर पहले ही जीत दर्ज कराई । र्स्पाटन की और से गेंदबाजी करते हुए उदभव दोसी ने 3 ऑवर में शानदार तीन विेकीट लिए । जिसमें मैन आफ द मैच रहे तीर्थ जैन । दुधिया रोशनी में चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे मैच में सुपर कींग एवं रॉयल इलेवन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सुपर कींग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । विज्ञ जैन की 46 रन एवं शि‍तीज जैन 31 रन की मदद से सुपर कींग टीम का स्कोर 126 रन तक पहुंचा । जिसके जवाब में रॉयल इलेवन 90 रन ही बना पाई । जिसमें रिषि जैन 36 रन व क्रतिक जैन ने 20 की पारी खेली । सुपर कींग की और से संकेत जैन को तीन विकीट की सफलता मिली । मैन द मैच रहे विज्ञ जैन । अवि जैन व तक्ष जैन ने बताया कि छह दिनो से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल का पहला मैच डायनामिक और सुपर कींग के बीच तथा दुसरा सैमीफाईनल योद्धा और वारीयर टीम के बीच खेला जाएगा । उन्होंने बताया कि रात सात बजे से शुरू होने वाले क्रिकेट मैच के अंतिम गेंद रात 11 बजे तक चलती है इतने समय महिला दर्शक व बडी संख्या में युवाओं द्वारा खिलाडीयों का उत्साह वर्धन करने के लिए होसला बढाने का कार्य मैदान के चारो और दर्शक करते है ।