जिला चिकित्सालय भवन के लिए नदबई कृषि मंडी परिसर में मिली करीब 2.88 हैक्टेयर जमीन
नदबई, 8 जनवरी। मुख्यमंत्री बजट में नदबई उपजिला चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर जिला चिकित्सालय का दर्जा मिलने के बाद, ग्रामीणों को उम्मीद दिखाई देने लगी। जब, विधायक जगत सिंह की पहल पर कृषि विपणन विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए कृषि मंडी परिसर में करीब 2.88 हैक्टेयर जमीन आवंटित करने के निर्देश जारी हुए। जमीन आवंटन होने के बाद करीब 50 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण होने पर ग्रामीणों को भी उपचार दौरान सहूलियत मिलेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृहक्षेत्र होने के चलते मरीजों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री बजट में नदबई उपजिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया। लेकिन, जमीन उपलब्ध नही होने के चलते जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण शुरु नही होने से ग्रामीणों की उम्मीद धूमिल होती नजर आई। लेकिन, विधायक जगत सिंह के कृषि मंडी परिसर में जमीन चिन्हिृत कर विभागीय अधिकारियों को कागजी कार्रवाई करने के निर्देश पर कृषि मंडी विभाग ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा। बाद में विपणन विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर 2.88 हैक्टेयर जमीन आवंटित की गई।