कुट्टा मशीन से कैलूरी निवासी युवक घायल, सांड की चपेट से सिरसई निवासी पिता-पुत्र घायल
नदबई। ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग हादसे में पांच बर्षीय बालक सहित तीन जनें घायल हो गए। सूत्रों की मानें तो गांव कैलूरी निवासी पप्पू सिंह पुत्र सोहनसिंह अपने परिजनों के साथ कुट्टा मशीन से कुटी निकाल रहा। इसी दौरान अचानक कुट्टा मशीन में हाथ आने से पप्पू सिंह घायल हो गया। परिजनों ने युवक को नदबई जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में गंभीर स्थिति के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
उधर, गांव सिरसई निवासी सुरेन्द्र सिंह जाटव अपने पांच बर्षीय पुत्र चिंटू के साथ बाइक पर गांव सुण्डयाना जा रहा। इसी दौरान गांव ऊॅंच के समीप सांड की चपेट से हादसा हो गया। जिसमें पिता-पुत्र घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल पिता पुत्र को नदबई जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में गंभीर स्थिति के चलते पांच बर्षीय बालक को रैफर कर दिया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।