सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी का किया सम्मान


भरतपुर पिक्चर पैलेस पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी का, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में पटका, साफा, गुलदस्ता व बांके बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के शहर अध्यक्ष समाजसेवी दयाचंद पचौरी एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं। हमेशा सामाजिक भलाई के लिए समर्पित रहते हैं। सामाजिक कार्यों के लिए दयाचंद पचौरी का नि:स्वार्थ त्याग, उनके जुनून ने समाज को नई दिशा प्रदान की है ये हमेशा ऐसे ही कार्य करते रहें, ऐसी हम भगवान से कामना करते हैं । दयाचंद पचौरी ने भी समाज के प्रतिनिधियों को आमजन के हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया । कार्यक्रम में समता आन्दोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष डाॅ.सुशील पाराशर, अन्नपूर्णा रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा ,श्री ब्राह्मण समाज वरिष्ठ सदस्य पुष्पेन्द्र लवानियां, समाजसेवी अजीत लवानियां, अशोक कुमार सारस, केशव सरपंचआदि अनेक गणमान्य महिलाए व पुरुष उपस्थित रहे, अंत में दयाचंद पचौरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।