पीएम श्री योजना का लक्ष्य स्कूली शिक्षा को अपग्रेड करना -सुशील कुमार जैन


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आज दिनांक 09/01/2025 को पीएम श्री विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की जिला बैठक पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में एडीपीसी सुशील कुमार जैन की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में अतिथि के रूप में एपीसी धर्मेन्द्र सिंह चारण व कार्यक्रम अधिकारी महेश पानेरी भी उपस्थित थे। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार ने स्वागत उद्बोधन के साथ विद्यालय के कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत कराया। आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी महेश पानेरी ने बैठक ऐजेण्डा के बिन्दू को संक्षिप्त में बताया। जिन गतिविधियों में जिला स्तर से बजट का आवंटन हो गया है उन गतिविधियों का आयोजन कर बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करने का आह्‌वान किया।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार जैन का विद्यालयों में अपार आईडी, परीक्षा पे चर्चा में शत प्रतिशत पंजीकरण,निर्माण कार्य का सतत पर्यवेक्षण करने पर चर्चा की। जैन ने कहा कि पीएम श्री योजना का लक्ष्य स्कूली शिक्षा को अपग्रेड करना है ताकि बच्चों को हाई क्वालिटी की शिक्षा दी जा सके और वे इस तरह ट्रेंड हों कि 21 सदी की चुनौतियों से भलीभांति निपट सकें। मौजूदा स्कूलों को गुणात्मक रूप से मजबूत करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के कार्यान्वयन को प्रदर्शित करना और उन्हें समय के साथ अनुकरणीय स्कूल बनाना है। पीएम श्री गतिविधियों को निर्देशानुसार समय पर आयोजित करते हुए जारी लिमिट को समय पर व्यय करने निर्देश प्रदान किए। सभी संस्था प्रधानों ने सभी गतिविधियों का व्यय आगामी तीन दिवस में आयोजन कर राशि को व्यय करने के लिए आश्वासन दिया। एपीसी धर्मेंद्र सिंह चारण ने भी संस्थाप्रधानों को पीएम श्री योजना का अधिकाधिक प्रसार करने का आह्वान किया। बैठक में 18 पीएम श्री चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। जिसमें विजयकृष्ण वैष्णव अनुभूति जैन मुकेश ठाकुर मोहनलाल पटेल,नानूलाल खाट,विजयपाल मईड़ा,एरिक डिंडोर,सीमा अधिकारी,हिमांशु पंडया,रोनक उपाध्याय,योगेश कुमार,लोकेश डोडियार,सादिक मोहम्मद खान विजय,सोमेश्वर, बहादुर आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now