लालसोट 9 जनवरी। शहर में नववर्ष पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। थाने के सामने संस्कृत पाठशाला में जनहित ब्लड बैंक अजमेर रोड जयपुर द्वारा वातानुकूलित वेन में रक्त एकत्रित किया। जिसमें डॉ महेंद्र कुमार व डॉ कमल यादव जयपुर की टीम के नेतृत्व में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समाज सेवी गोविंद शर्मा डूंगरपुर, कुंजी लाल डीलर, सुमन सिर्रा, प्रियंका मीणा, निरंजन मीना भरतपुर, जीतू बढ़ाया, इरफान खान, गोपाल शर्मा, सीताराम मीणा राखला, अविनाश मीणा उपाध्यक्ष के निर्देशन में हुआ। रक्तदान शिविर में कुल 9 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।