राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार देवेंद्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ विजिटर द्वारा आज दिनांक 10.01.2025 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट पिटीशन संख्या 1404/2023 सुकन्या सांथा बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया एण्ड अदर्स में दिए गए निर्देशों की पालना में जिला कारागृह सवाई माधोपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान देवेंद्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर एवं बोर्ड ऑफ विजिटर द्वारा मौके पर उपस्थित कार्यवाहक जेलर महेशचंद शर्मा से कारागृह में बंदियों की कुल संख्या, नए प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम एवं पता, उनके मुकदमो, संबंधित थाना एवं न्यायालय आदि के संबंध में पूछताछ की गई । साथ ही प्रिजन लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से बंदियों को प्राप्त विधिक सहायता एवं जेल विजिटिंग लॉयर एवं जेल विजिटिंग अधिकार मित्र द्वारा की गई कार्यवाही, बंदियों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं आदि के संबंध में पूछताछ की गई एवं बंदियों की समस्याओं को सुना गया । निरीक्षण के दौरान बंदियों को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गई । बंदियों द्वारा उन्हें प्रदान भोजन, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में कोई भी शिकायत नहीं किया जाना पाया गया। दौराने निरीक्षण कुल 84 बंदी उपस्थित पाए गए ।
दौराने निरीक्षण समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को उपलब्ध निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के संबंध में अवगत करवाया गया, साथ ही उनके कानूनी अधिकारों, बंदियों के कल्याण की योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर बोर्ड ऑफ विजिटर के सदस्यों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मसिंह मीना, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सतीश सिंहल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरकेश मीना, संयुक्त सचिव कृषि विस्तार रामराज मीना तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक) राधेश्याम जोगी, अधिकार मित्र सुनिता जोनवाल एवं डॉक्टर उमेश जाटव उपस्थित रहे ।