विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 11 किलोमीटर दूर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा राजीव गांधी पंचायत भवन पाण्डे गाँव भीमताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में सचिव श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा साइबर अपराध, साइबर अपराध बचाव तथा स्थाई लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। जागरूकता शिविर मे पराविधिक स्वंय सेवक यशवंत कुमार द्वारा बताया गया कि साइबर क्राइम यदि किसी के साथ हो जाता है तो वह पुलिस थाने में जाकर 1930 नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जिससे साइबर क्राइम की रिपोर्ट नजदीकी थाने में स्वतः ही आ जाती है।
कार्यक्रम में नितेश बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान पूरन लाल, ममता बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री लीलाधर ग्राम विकास अधिकारी, तथा नवाब खान, कृष्णा चंद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ललित जोशी