गंगापुर सिटी । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी के तत्वावधान में नव वर्ष मिलन समारोह 2025 शनिवार को दिगंबर जैन मंदिर नसिंया जी में धूमधाम के साथ बनाया जाएगा। ग्रुप के अध्यक्ष के के जैन ने बताया किइस अबसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:00 से होगी ।सभी ग्रुप सदस्य परिवारों का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा ।ग्रुप की सामान्य सभा की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात महिलाओं बच्चों एवं सदस्य गणों के लिए मनोरंजन खेल एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पोष बड़ा, स्नेह भोज का भी आयोजन किया जा रहा है। ग्रुप के महामंत्री अभिनंदन जैन ने बताया किसांय 6:00 बजे जिनेंद्र प्रभु की 48 दीपों से रिद्धि सिद्धि मित्रों के साथ भक्तांबर दीप महा अर्चना एवं सामुहिक आरती का आयोजन भी किया जाएगा।