स्काउट गाइड मिनी जंबूरी में हुए अनेक प्रदर्शन


शाहपुरा|शाहपुरा में राजस्थान राज्य स्काउट गाइड की मिनी जबूंरी 7 से 12 जनवरी तक ग्रीड के पास ,आसींद रोड ,शाहपुरा में चल रही है ।
पंचायत समिति के पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि आज फस्र्टऐड ट्रेनिंग ,बेसिक फायर फाइटिंग ट्रेनिंग , रोड़ सेफ्टी ट्रेनिंग दी गई। झांकी प्रतियोगिता में तेजाजी व देवनारायण की झंडी ,चारभुजा का बेवाण,मांडल नृत्य में पुरुष – महिलाओं ने अनेक वेशभूषाओं के साथ ढोलक मझिंरो के साथ नाचते गाते आनंद लेते हुए निकले। राष्ट्रीय तीरंदाज दीपांशु धाकड़ ने भी अपना प्रदर्शन दिखाया व फूड प्लाजा में चूरमा बाटी ,खीर ,दाल ढोकले ,ढाई इंची गुलाब जामुन ,रबड़ी ,तिल्ली के लड्डू स्काउट व गाइड के द्वारा बनाकर खिलाया।
राजस्थान प्रज्ञा प्रवाह प्रमुख डॉ. सत्यनारायण कुमावत , धारा सिंह मीणा व राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र शर्मा ने किया। धाकड़ ने बताया कि कल समाज सेवा प्रतियोगिता, शिविर निरीक्षण ,शारीरिक भाषण प्रतियोगिता के तत्पश्चात मंगलदीप कार्यक्रम व दोपहर 2 बजे समापन कार्यक्रम रहेगा तथा 12 जनवरी को प्रार्थना सभा, ध्वजारोहण ,पुरस्कार वितरण समारोह व ध्वजावतरण के साथ ही दोपहर 1 बजे समापन प्रस्थान किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now