पूर्व अध्यक्ष बबलू मईडा के निलंबन के बाद हुए उपचुनाव
मतदाताओ ने नोटा का विकल्प नहीं चुना
कुशलगढ़|नगरपालिका के वार्ड 17 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली। ये सीट एसटी के लिए आरक्षित थी। जिस पर बीजेपी से प्रमिला डामोर और कांग्रेस से वालीबाई बारिया के बीच सीधा मुकाबला था। बीजेपी से जीत हासिल करने वाली प्रमिला डामोर पूर्व नपा अध्यक्ष बबलू मईडा की पत्नी है और अपनी जीत बरकरार रखी है।शुक्रवार को हुई मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी को 283 वोट मिले जब की कांग्रेस की वालीबाई बारिया को 99 वोट मिले इस बार एक भी वोट नोटो में नहीं डाला गया। प्रमिला डामोर ने वालीबाई बारिया से 184 वोट ज्यादा प्राप्त कर जीत हासिल की।चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान में कुल 430 मतदाताओं में से 382 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार को हुई मतगणना में ,बीजेपी प्रत्याशी को 283 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 99 वोट प्राप्त हुए। मतदाताओ ने नोटा का विकल्प नहीं चुना। ये सीट पूर्व में भी बीजेपी के पास थी। पिछले पार्षद बबलू मईडा निलंबित करने के बाद ये सीट रिक्त हुई थी। रिटर्निंग अधिकारी ऋषिराज कपिल ने विजयी प्रत्याशी प्रमिला डामोर को शपथ दिलाई और निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। नगर पालिका के 20 वार्डों में अब भाजपा के 15, कांग्रेस के 2 और 3 निर्दलीय पार्षद हैं। भाजपा को निर्दलीय सदस्यों ने बोर्ड समर्थन किया है।