राजस्थान मरु उड़ान महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का शुभारंभ


करौली 10 जनवरी। राजकीय कन्या महाविद्यालय करौली में जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग करौली की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान मरु उड़ान की शुरूआत करौली में जिला स्तर से की है। करौली के साथ इसे पूरे राजस्थान में लागू किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रिंकी किराड ने बताया है कि कार्यक्रम में उपजिला मजिस्ट्रेट, कौशल गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गुमनाराम, जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी, एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा, बाल कल्याण समिति सदस्य फरीदा शाह, अनिता मीना, डा. प्रेमराज, बलेश पोसवाल, सोनम बानियाँ असिस्टेंस प्रोफेसर, पैनल अधिवक्ता आई डी खान वर्ड वाइडलाइफ फंड से अनिल आदि ने भाग लिया।
राजस्थान मरू उड़ान पहल में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण, व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन, घर से उद्यमिता, आत्मरक्षा, साइबर अपराध और ड्राइविंग पाठ्यक्रम जैसी कई गतिविधियां और सत्र शामिल होंगे। इसमें बाजरा कुकीज़, पर्यावरण संरक्षण और जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएँ शामिल होंगी। कमज़ोर इलाकों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएँगे। गतिविधियाँ जिला और पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएँगी। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बाल अधिकारिता, उद्योग, पुलिस, परिवहन, कृषि एवं बागवानी तथा शिक्षा, पंचायतीराज विभाग नेहरू युवा केंद्र, एक्शनएड यूनिसेफ के प्रतिनिधि मौजूद रहें। कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ताओं महाविद्यालय की बालिकाओं सहित महिला एवं किशोरियों ने भाग लिया। आगामी कार्यक्रम 13 जनवरी को हिडौन सिटी में आयोजित किया जायेगा।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now