एकादशी पर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां बांटी


संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल ने पुत्रदा एकादशी पर्व पर प्रस्तुत किए कृष्ण बाल लीला के भजन

भीलवाड़ा।  संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा पुत्रदा एकादशी पर्व पर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित की गई। अध्यक्ष रेनू कोगटा व सचिव अनुपमा मंत्री ने बताया की संक्रांति पर्व को लेकर सभी का स्वागत तिलक लगाकर तिल्ली व गुड एवं मूंगफली खिलाकर स्वागत किया गया। पुत्रदा एकादशी के दिन दान-पुण्य करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। इस दिन आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र, या धन दान कर सकते हैं। पूर्व अध्यक्ष मधु लढ़ा ने बताया की एकादशी पर्व पर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई इसमें ग्यारस माता का भजन एवं कृष्ण बाल लीला के भजन प्रस्तुत किए गए और मंदिर के पुजारी एवं पुजारीन को ड्रेस एवं सोलह सिंगार के समान साड़ियां दी गई। इस अवसर पर मधु बहेड़िया, पुष्पा बहेड़िया, आशा डाड, दिलखुश मंत्री, लाड भंडारी, हेमा भंडारी, शिखा सोमानी सुमन माहेश्वरी, प्रियंका मालू सहित मंडल की कई सदस्याए उपस्थित रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now